UPSC CDS 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) 2021 के लिए आवेदन या पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दी है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं. UPSC CDS 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. शेड्यूल के मुताबिक, UPSC CDS की परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.
UPSC CDS 2021: Official Notification
UPSC CDS 2021: Direct Link To Apply
UPSC CDS 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS I 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को पूछी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- वही रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल करके उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म के दूसरे पार्ट को भरना होगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म भरकर भविष्य के लिए उसे डाउनलोड जरूर कर लें.
UPSC CDS 2021: ये है योग्यता
- भारतीय सैन्य अकादमी- ग्रेजुएशन डिग्री
- भारतीय नौसेना अकादमी- B.E / B.Tech (10+2 फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
- वायु सेना अकादमी- ग्रेजुएशन, B.E / B.Tech (10+2 फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (पुरुष)- ग्रेजुएशन डिग्री
-ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (महिला)- ग्रेजुएशन डिग्री
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये एप्लिकेशन फीस के देने होंगे, जबकि SC, ST और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं