विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

UPSC CDS (I) 2016 का रिजल्ट घोषित, 8411 उम्मीदवारों ने किया इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई

UPSC CDS (I) 2016 का रिजल्ट घोषित, 8411 उम्मीदवारों ने किया इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई
पूरा होगा सेना में अफसर बनने का सपना
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने  सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) ( कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज -  सीडीएस - (I) ) लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 8411 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। 

लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 14 फरवरी, 2016 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों ने  (i) भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2017 में प्रारंभ होने वाले 142वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2017 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2017 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (201/16एफ/पीसी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2017 में प्रारंभ होने वाले 105वें एसएससी पाठ्यक्रम (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2017 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 19वें एसएससी (गैर-तकनीकी) कोर्स में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्‍कार की समाप्ति के दो सप्‍ताह के भीतर तथा 13 नवम्‍बर, 2016 (केवल एसएससी के मामले में 1 फरवरी, 2017) तक भेजने होंगे। उम्‍मीदवार, अपने मूल प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को बिल्कुल न भेजें।
    
संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्‍द्र है। उम्‍मीदवार इस सुविधा केन्द्र से इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुद आकर या फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 तथा 011-23098543 से प्राप्‍त कर सकते हैं। 
जिन उम्‍मीदवारों ने क्वालिफाई नहीं किया है, उनकी मार्कशीट, ओटीए के अंतिम परिणाम प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर (एसएसबी इंटरव्यू के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे और 60 दिन की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CDS (I) 2016, UPSC CDS 1, CDS Results, UPSC Result, Result Declared, संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, सीडीएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com