UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10वीं का इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम और कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया है. UPMSP की 10वीं क्लास की इंप्रूवमेंट परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 99.94 फीसदी है. यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का कंपार्टमेंट परीक्षा का पास प्रतिशत 93.39 फीसदी रहा है और वहीं, 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा में 95.07 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट इस बार 27 जून को जारी किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड के 10वीं क्लास के जो छात्र अपने स्कोर को बेहतर करना चाहते थे, उन्हें 1 सब्जेक्ट की परीक्षा में दोबारा शामिल होकर सुधार करने का मौका दिया गया और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को दो असफल सब्जेक्ट्स में से किसी एक सब्जेक्ट की परीक्षा देने का मौका दिया गया. वहीं, यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 15,639 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि, 14,250 छात्रों ने यूपी बोर्ड सुधार परीक्षा दी.
यूपी बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 17,504 छात्रों में से, 16,884 छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी. इनमें से 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 16,051 छात्रों ने परीक्षा में सफलता पाई.
UPMSP Compartment Exam Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना जिला चुनें और अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं