
UP Board Class 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और बोर्ड जल्द ही आंसर-शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने वाला है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की 85 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही हो चुका है. बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन की प्रक्रिया बुधवार, 2 अप्रैल को खत्म करेगा. ऐसे में उम्मीद है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी करेगा. जारी होने के बाद स्टूडेंट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. स्टूडेंट एनडीटीवी (NDTV) के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट के 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित होने की संभावना है. पिछले साल, यूपी बोर्ड रिजल्ट रामनवमी के दूसरे दिन यानी 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
IGNOU January 2025 Admission: इग्नू ODL एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थीं. मूल्यांकन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थीं. इस साल, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54.37 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें कक्षा 10वीं के लिए 27.32 लाख और कक्षा 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे.
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check UP Board 10th, 12th Result 2025
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी ज़रूरी जानकारी दर्ज करें.
जानकारी सबमिट करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं