UP Board Results 2023 Declared LIVE Updates: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1.30 बजे जारी किया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल है कि वे यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नबंर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
कल हुई थी रिजल्ट का तारीख की घोषणा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने सोमवार को ट्वीट कर नतीजे जारी होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा.
सचिव ने विज्ञप्ति की कॉपी भी ट्विट की. जिसमें लिखा है कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा.
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि छात्र अपने परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in था एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UP Board Result 2023
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब यूपी बोर्ड रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
Here are the UP Board Results 2023 Highlights:
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई!
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2023
आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं।
माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।...
प्रिय बच्चों,
- Gulab Devi (@gulabdeviup) April 25, 2023
आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा हैI परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं!
जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी
1/2 pic.twitter.com/NqU3uKljKM
- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम चेक करने के लिए यूपी बोर्ड वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
- यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र होमपेज पर UP Board High School Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. वैसे ही यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र UP Board Intermediate Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- ऐसा करने पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
यूपी बोर्ड आज हाईस्कूल यानी 10वीं और इंटरमीडिएट यानी 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना परीक्षाफल चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार छात्र काफी दिनों से कर रहे हैं. वे लगातार रिजल्ट की तारीख जानने के लिए यूपी बोर्ड के सचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री को ट्विट कर रहे थे. आखिर यूपीएमएसपी के सचिव दिव्यांत शुक्ला ने शाम 4 बजे के करीब ट्विट कर यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल के जारी होने की घोषणा की.
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा pic.twitter.com/0D5qyrpcEr
- Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 24, 2023
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.