UP Board 10th, 12th Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड से कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 जल्द जारी करेगा. हालांकि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है. स्टूडेंट यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in से चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का प्रयोग करना होगा.
यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही परीक्षाओं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया गया था. 10वीं की परीक्षा सुबह की पाली में जबकि 12वीं की परीक्षा दोपहर पाली में हुई थी. परीक्षा राज्य के 96 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल कंपार्टमेंट कम इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 18,400 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट कम इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 26,269 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह जानकारी एचटी को दी थी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट को कैसे चेक करें | How to check UP Board 10th, 12th Compartment Result 2023
सबसे पहले यूपी बोर्ड की साइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल-रोल नंबर आदि दर्ज करें.
ऐसा करने पर कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब इसे डाउलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं