मुंबई विश्वविद्यालय ने PhD और MPhil उम्मीदवारों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पीईटी 2021) के परिणाम mu.ac.in पर घोषित किए हैं. उम्मीदवारों को अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और अपने PET 2021 परिणामों तक पहुंचना होगा.
चयनित उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा और पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करना होगा और उनके प्रवेश की पुष्टि करनी होगी. उसी के लिए विवरण विश्वविद्यालय की ओर से शेयर किया जाएगा.
मुंबई विद्यापीठाने पीएचडी आणि एमफील प्रवेश परीक्षेसाठी घेतलेल्या ऑनलाईन पेट परीक्षेचा निकाल जाहीर करण्यात आला आहे. विद्यार्थ्यांना परीक्षेच्यावेळी उपलब्ध करून देण्यात आलेली लिंक, युजर आयडी आणि पासवर्डच्या सहाय्याने विद्यार्थ्यांना त्यांच्या परीक्षेचा निकाल पाहता येणार
— University of Mumbai (@Uni_Mumbai) April 17, 2021
विश्वविद्यालय ने कहा, "PhD और MPhil प्रवेश परीक्षाओं के लिए आयोजित ऑनलाइन PET परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है. छात्र परीक्षा के दौरान दिए गए लिंक आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
रिसर्च करने वाले उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में न्यूनतम 50 अंक हासिल करने होंगे और आरक्षित उम्मीदवारों को एमयू पीईटी 2021 में कम से कम 45 अंक हासिल करने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं