UGC NET 2024 Exam Analysis: मंगलवार, 18 जून को यूजीसी नेट (NET 2024) परीक्षा का आयोजन किया गया. नेट की जून सत्र की परीक्षा के लिए 11,21,225 छात्रों ने पंजीकरण किया था, हालांकि परीक्षा में 9,08,580 छात्रों ने ही भाग लिया. यूजीसी नेट परीक्षा कैसी रही और इस बार का पेपर कैसा रहा तो छात्रों के अनुसार मिले फीडबैक के अनुसार यूजीसी नेट की पहली पाली की परीक्षा आसान थी, लेकिन यह टाइम टेकिंग भी था. यानी पेपर 1 को हल करने में समय भी लग रहा था. अगर ओवरऑल पेपर की बात करें तो नेट परीक्षा का पेपर ईजी से मॉडरेट था.
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
कई स्टूडेंट ने यूजीसी नेट पेपर 2 को पिछले वर्षों की तुलना में आसान बताया है. छात्रों के मुताबिक पैसेज सेक्शन स्ट्रेट फॉरवॉर्ड था जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन चैलेंजिंग रहा. कई छात्रों ने कहा कि इस बार की नेट परीक्षा आसान थी. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही मॉडरेट थे. अंतर्राष्ट्रीय संबंध (आईआर) और संविधान के सवाल भी छात्रों को आसान लगे. अब जब पेपर आसान होता है तो कट-ऑफ हाई हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के नेट कट-ऑफ में पिछले साल की तुलना में वृद्धि होगी.
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 में 100 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होता है. यह पेपर टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और रीजनिंग कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से होता है. वहीं पेपर 2 में संबंधित विषय से 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं