विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

UCEED और CEED 2023 आवेदन का आखिरी मौका आज, आईआईटी बांबे आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो

UCEED, CEED 2023: जिन उम्मीदवारों ने अब तक सीईईडी 2023 और यूसीईईडी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वे बिना विलंब शुल्क के केवल आजभर आवेदन कर सकेंगे. कारण कि आज आवेदन की अंतिम तारीख है.

UCEED और CEED 2023 आवेदन का आखिरी मौका आज, आईआईटी बांबे आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो
UCEED और CEED 2023 आवेदन का आखिरी मौका आज
नई दिल्ली:

UCEED, CEED 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बांबे (IIT Bombay) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 4 नवंबर को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक सीईईडी 2023 और यूसीईईडी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वे बिना विलंब शुल्क के केवल आजभर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सीईईडी 2023 (CEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार uceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जाएं. बता दें कि आईआईटी बांबे ने यूसीईईडी और सीईईडी 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 को शुरू की थी. 

GATE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट हुई रीवाइज्ड, अब इस तारीख से कर सकेंगे सुधार

यूसीईईडी और सीईईडी रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. इन दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3600 रुपये है. वहीं, एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 1800 रुपये का भुगतान करना होगा. सीईईडी और यूसीईईडी विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है. विलंब शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने जारी किया मॉडल पेपर

UCEED और CEED राष्ट्र स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन आईआईटी बांबे द्वारा किया जाता है. अगले साल यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

UCEED/CEED 2023: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

1.यूसीईईडी के लिए की यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट - uceed.iitb.ac.in और सीईईडी  के लिए ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद पंजीकरण पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.

3. उम्मीदवार अब अपना ईमेल दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें.

4. अब आवश्यक विवरण भरें, तदनुसार दस्तावेज अपलोड करें.

5. इसके बाद CEED और UCEED पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6. अब आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

7.अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालें और संभाल कर रखें. 

IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें

Video: लंपी बीमारी के चलते पुष्कर मेले में पशुओं की खरीद- बिक्री पर लगी रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CSIR UGC NET Result 2024: सीएसआर यूजीसी नेट के नतीजे घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 
UCEED और CEED 2023 आवेदन का आखिरी मौका आज, आईआईटी बांबे आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो
Navodaya Vidyalaya Admission 2025: नवोदय विद्यालय JNVST Class 6 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया जानें
Next Article
Navodaya Vidyalaya Admission 2025: नवोदय विद्यालय JNVST Class 6 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया जानें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com