विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

TS EAMCET 2022: लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, अप्लाई करने का तरीका देखें

TS EAMCET 2022: उम्मीदवार तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tshce.ac.in पर 5,000 रुपये के विलंब शुल्क के भुगतान के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की आज लास्ट डेट है, इसलिए जल्दी करें.

TS EAMCET 2022: लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, अप्लाई करने का तरीका देखें
TS EAMCET 2022: लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

TS EAMCET 2022: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2022 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, 7 जुलाई है. उम्मीदवार तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) EAMCET- eamcet.tshce.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये के विलंब शुल्क के अप्लाई कर सकता है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. शुल्क भुगतान के साथ आवेदन की आज लास्ट डेट है. TS EAMCET 2022 Application: इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

एडमिट कार्ड जारी
टीएस ईएएमसीईटी 2022 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- eamcet.tsche.ac.in पर पहले ही जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या, योग्यता परीक्षा हॉल टिकट संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके ईएएमसीईटी हॉल टिकट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः TS EAMCET 2022 Admit Card: टीएस ईएएमसीईटी एडमिट कार्ड आज आएगा, जानें कैसे करें डाउनलोड

TS EAMCET 2022 Hall Ticket: टीएस ईएएमसीईटी 2022 हॉल टिकट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

TS EAMCET 2022: आवेदन कैसे करें

1.आधिकारिक वेबसाइट - eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'पे रजिस्ट्रेशन फीस' लिंक पर क्लिक करें.

3.शुल्क जमा करने के बाद, आवेदन पत्र भरें.

4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.टीएस ईएएमसीईटी 2022 आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें.

परीक्षा अगले हफ्ते 

तेलंगाना ईएएमसीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाली है. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होगी. परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. TS EAMCET का आयोजन तेलंगाना में स्नातक (UG) इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com