विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

TS EAMCET 2022: आंसर-की चैलेंज विंडो आज हो जाएगी बंद, जल्दी से दर्ज करें अपनी आपत्ति

TS EAMCET 2022 Answer Key: eamcet.tsche.ac.in के माध्यम से उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. TS EAMCET 2022 Answer Key पर आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख है.

TS EAMCET 2022: आंसर-की चैलेंज विंडो आज हो जाएगी बंद जल्दी करें

नई दिल्ली:

TS EAMCET 2022 Answer Key: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन  (TS EAMCET 2022) ने टीएस ईएएमसीईटी आंसर-की को 30 जुलाई को जारी किया था. टीएस ईएएमसीईटी आंसर-की चैलेंज विंडो आज, 1 अगस्त को बंद हो जाएगी. जो भी उम्मीदवार टीएस ईएएमसीईटी 2022 आंसर-की (TS EAMCET 2022 answer key) पर अपना आपत्ति दर्ज कराने चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. उम्मीदवार हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके टीएस ईएएमसीईटी 2022 उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं. CUET UG 2022: परीक्षा दो दिन बाद, इन 2 दिनों में कैसे करें CUET UG 2022 की तैयारी, देखें ये टिप्स

TS EAMCET 2022 Answer Key: आपत्ति दर्ज कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

TS EAMCET 2022 Answer Key: आपत्ति दर्ज करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.

2. इसके बाद आंसर-की आपत्ति लिंक पर क्लिक करें.

3.अब अपना हॉल टिकट, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.

4.इसके बाद वह आंसर-की चुनें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं.

5. अब पीडीएफ या जेपीईजी प्रारूप में दस्तावेज जमा करें.

6. आंसर-की आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी (TS EACMET 2022) आंसर-की के साथ जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद (Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad ) ने भी रेस्पांस शीट (response sheet) जारी की है. ईएएमसीईटी रेस्पांस शीट (EAMCET response sheet) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - eamcet.tsche.ac.in पर जाएं और डाउनलोड रेस्पांस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद ईएएमसीईटी 2022 हॉल टिकट नंबर (EAMCET 2022 hall ticket number), पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. टीएस ईएएमसीईटी 2022 रेस्पांस शीट स्क्रीन पर दिखाई देगा, अब इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई काउंसलिंग इस डेट से होगी शुरू, यहां से कर सकेंगे अलॉटमेंट लेटर चेक 

टीएस ईएएमसीईटी (TS EAMCET) का आयोजन JNTU हैदराबाद द्वारा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से किया जाता है.  तेलंगाना के विश्वविद्यालय और निजी कॉलेजों के विभिन्न स्नातक (यूजी) इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा ली जाती है.

OJEE 2022 Registration: ओडिशा जेईई के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com