विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

सनी लियोनी ने नहीं किया टॉप, PHED के संयुक्त सचिव ने बताया क्या है माजरा

सनी लियोनी (Sunny leone) ने जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन नहीं किया था. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा कि लोगों ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर गलत नाम से आवेदन किया है.

सनी लियोनी ने नहीं किया टॉप, PHED के संयुक्त सचिव ने बताया क्या है माजरा
PHED: जूनियर इंजीनियर के 214 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे.
नई दिल्ली:

बिहार में सनी लियोनी (Sunny leone) नौकरी करने जा रही हैं. इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में जूनियर इंजीनियर के पद पर सनी लियोनी के नाम से किसी ने आवेदन किया है. PHED द्वारा ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पहला स्थान सनी लियोनी ने हासिल किया है. स्कोर कार्ड के मुताबिक सनी लियोनी (Sunny leone) को 73.50 एजुकेशन पॉइंट, 25.00 एक्सपीरियंस पॉइंट मिले हैं. जूनियर इंजीनियर के 214 पदों पर 17 हजार लोगों ने आवेदन किया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा कि लोगों ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर गलत नाम से आवेदन किया है. उन्होंने कहा ये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा का दुरुपयोग है.

अशोक कुमार ने बताया जूनियर इंजीनियर के 214 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे. उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में प्राप्त अंक और कार्य अनुभव भरकर कम्प्यूटर पर अपना स्कोर जनरेट करना था. उन्होंने कहा कि लोगों ने गलत नाम, अंक और अनुभव डालकर स्कोर जनरेट किया है. सनी लियोनी जिसकी एप्लीकेंट आईडी JEC/0031211 है. ये पूरी तरह फेक है. सनी लियोनी (Sunny leone) का स्कोर 98.50 है जो कि लिस्ट में सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार का नाम निर्मल चक्रवर्ती है, लेकिन उसके पिता का नाम ओम पुरी है.

जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार का नाम bvcxzbnnb है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है. अशोक कुमार ने बताया कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैकेंसी से तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 214 पदों पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा.

अन्य खबरें
CBSE Exam 2019: इन 5 टिप्स को फॉलों कर अकाउंटेंसी में ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर
GATE 2019 Answer Key: गेट परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunny Leone, PHED, सनी लियोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com