विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2019

SSC GD Result 2019: जारी हुआ कॉन्सटेबल जीडी का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट देखें

SSC GD Result 2019 जारी कर दिया गया है. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों को था. उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SSC GD Result 2019: जारी हुआ कॉन्सटेबल जीडी का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट देखें
SSC GD Result 2019: उम्मीदवार अपना रिजल्ट अब चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

SSC GD Result 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कॉन्सटेबल जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एसएससी जीडी परीक्षा में 534,052 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 4,65,632 पुरुष और 68,420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. उम्मीदवारों के रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2019) का इंतजार खत्म हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (SSC GD 2019 Result) ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पिछले साल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54, 953 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर 52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा में 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आपको बता दें कि 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं. इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं. बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं. 
 

SSC GD Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाली महिला उम्मीदवारों की लिस्ट (for SSF only) (List-I)  Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  स्टेट/यूजी वाइस महिला उम्मीदवारों की लिस्ट- Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाली महिला उम्मीदवारों की लिस्ट (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया) - Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाली महिला उम्मीदवारों की लिस्ट (Naxal/ Militancy District Area) (List-IV)  - Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट - देश भर में भर्ती के लिए (NIA and SSF) (List-V)  - Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट (स्टेट/यूजी - जनरल डिस्ट्रिक्ट एरिया (List-VI))  - Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया के लिए (List-VII))  - Direct Link

सीएपीएफएस (CAPFs) में कॉन्सटेबल (GD), एनआईए, एसएसएफ (SSF) और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 -  पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट (Naxal/ MilitancyDistrict Area (List-VIII)) - Direct Link

SSC GD Result 2019 यूं कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

अन्य खबरें
ISRO Recruitment 2019: इसरो में 10वीं पास के लिए 41 पदों पर निकली वैकेंसी, 69,100 रुपये तक होगी सैलरी
RRB Recruitment 2019: रेलवे ने फिर निकाली 10वीं और ITI वालों के लिए बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
SSC GD Result 2019: जारी हुआ कॉन्सटेबल जीडी का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट देखें
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com