विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

SSC Constable GD Result 2022: ssc.nic.in पर आज जारी होगा एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट, Direct Link Here

SSC Constable GD Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग आज, 27 अप्रैल को एसएससी कांस्टेबल जीडी परिणाम 2022 अंक जारी करेगा. आयोग योग्य और अयोग्य दोनों उम्मीदवारों के अंक आज जारी करेगा. 

SSC Constable GD Result 2022: ssc.nic.in पर आज जारी होगा एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट, Direct Link Here
SSC Constable GD Result 2022: ssc.nic.in पर आज जारी होगा एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट, Direct Link Here
नई दिल्ली:

SSC Constable GD Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग आज, 27 अप्रैल को एसएससी कांस्टेबल जीडी परिणाम 2022 अंक जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में कांस्टेबल  (GD), असम राइफल्स में एसएसएफ और राइफलमैन  (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं. आयोग योग्य और अयोग्य दोनों उम्मीदवारों के अंक अपनी वेबसाइट पर आज जारी करेगा. 

NEET UG 2023: आज जारी हो सकता है नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप, डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक 27 अप्रैल, 2023 को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा के अंक साइट पर 12 मई, 2023 तक उपलब्ध होगा, जहां से उम्मीदवार अपने अंकों की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड का उपयोग करके और कैंडिडेट्स डैशबोर्ड से रिजल्ट / अंक टैब पर क्लिक कर देख सकते हैं.

JEE Main 2023 Result: NTA में ड्रॉप क्यूश्चन क्या है? जानिए क्या इन ड्रॉप्ड क्यूश्चन से जेईई में स्टूडेंट के बढ़ सकते हैं स्कोर

इस साल आयोग ने 10 जनवरी से 13 फरवरी के बीच CAPFs, SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और NCB में सिपाही, परीक्षा 2022 का आयोजन किया था. यह परक्षी कंप्यूटर बेस्ड थी. देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से एसएससी जीडी परीक्षा में 30 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं.

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का हैं इंतजार तो पहले पढ़ें ये लेटेस्ट अपडेट, जानिए 10वीं, 12वीं नतीजों की डेट

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. चयन के सभी राउंड को पास करने वाले उम्मीदवारों को कांस्टेबल पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा.

एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2022 के अंकों की जांच कैसे करें |How to check SSC Constable GD Result 2022 marks

1.एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर अकाउंट में इंटर करें. 

3.अब पेज पर उपलब्ध एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2022 मार्क्स लिंक पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने पर आपके अंक स्क्रीन पर आ जाएंगे.

5.अब अंक जांचें और पेज डाउनलोड करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com