विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2021

SSC CGL Tier-2 results 2019: जारी हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टायर- 2 2019 का परिणाम जारी कर दिया है.

SSC CGL Tier-2 results 2019: जारी हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

SSC CGL Tier-2 results 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टायर- 2 2019 का परिणाम जारी कर दिया है.  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर चेक कर सकते हैं.

आयोग ने 15 से 18 नवंबर, 2020 तक CGL टियर- II कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2019 का आयोजन किया था, जबकि CGL टियर- III, वर्णनात्मक पेपर 22 नवंबर, 2020 को देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था.

“टियर- I और टियर- II परीक्षा में कुल प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को उनके टियर- III (वर्णनात्मक पेपर) के मूल्यांकन के लिए शॉर्टलिस्ट, श्रेणी-वार किया गया है.

 जो उम्मीदवार टियर- II में योग्य नहीं हैं, वे पात्र नहीं होंगे.  टायर III (वर्णनात्मक पेपर) के मूल्यांकन के लिए और उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए नहीं माना जाएगा, "

SSC CGL Tier-2 results: यहां करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक  ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं,.

स्टेप 2- 'results section' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब  SSC CGL Tier-2 results लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-   रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com