RPSC RAS 2018 Interview Dates: राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा या राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2018 के चयन के लिए इंटरव्यू 5 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस अवधि के दौरान 560 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. आयोग ने कहा है कि बचे हुए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू बाद में आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि मुख्य परीक्षा 25 और 26 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 15,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
राजस्थान स्टेट एंड सबोर्डिनेट सर्विस एग्जाम की घोषणा RPSC ने साल 2018 में की थी. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2018 में घोषित किया गया था. इन परीक्षाओं के माध्यम से RPSC विभिन्न राज्य और अधीनस्थ सेवाओं में 1,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
RPSC सितंबर और अक्टूबर में अन्य परीक्षाएं भी आयोजित करेगा. असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के चयन के लिए परीक्षा 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के चयन के लिए इंटरव्यू 7 से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर और असिस्टेंट अपरेंटिसशिप एडवाइजर के चयन के लिए इंटरव्यू 9 से 11 सितंबर के बीच होगा.
फूड सेफ्टी ऑफिसर चयन के इंटरव्यू राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 23 से 30 सितंबर तक परीक्षा में शामिल होना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं