DTE MP B.Tech Admission 2020: तकनीकी प्रवेश निदेशालय (DTE) मध्य प्रदेश ने बीटेक में एडमिशन के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एमपी एडमिशन 2020 (बीटेक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर शुरू होगा. इसके बाद संस्थानों को पसंद अनुसार चुनने और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग के लिए शेड्यूल की डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
एमपी बीटेक एडमिशन 2020 के लिए दो राउंड होंगे. पहला राउंड जेईई मेन योग्य उम्मीदवारों के लिए होगा. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में खाली सीटों पर परीक्षा के अंकों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. एमपी बीटेक एडमिशन 2020 के दूसरे राउंड के बाद एक इंटरनल ब्रांच स्लाइडिंग राउंड और एक इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग होगी.
मध्य प्रदेश स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. DTE, JEE मेन परिणाम और परीक्षा के अंकों के आधार पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन देगा.
एडमिशन प्रक्रिया की डिटेल डीटीई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं