विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2020

JEE Advanced: 5 अक्टूबर को जारी होंगे परिणाम, IIT दिल्ली ने बताया समय

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 की परीक्षा के परिणाम की तारीख जारी कर दी है. परिणाम 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे.

JEE Advanced: 5 अक्टूबर को जारी होंगे परिणाम, IIT दिल्ली ने बताया समय
JEE Advanced: 5 अक्टूबर को जारी होंगे परिणाम
नई दिल्ली:

JEE Advanced Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT, दिल्ली  की ओर से परिणाम जारी किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक लाख से अधिक उम्मीदवारों अपने स्कोर देख सकते हैं.

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को लगभग 222 शहरों के 1000 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी.  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले 2.5 लाख पात्र उम्मीदवारों में से 1.60 लाख (1,60,831) उम्मीदवारों ने ही इसके लिए आवेदन किया था. इस 96 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

IIT दिल्ली ने आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचना दी है कि परीक्षा के परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. सभी जेईई (एडवांस्ड) 2020 योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में रजिस्ट्रर करना होगा. इस साल काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएंगी. बता दें, इस साल सात के बजाय छह काउंसलिंग राउंड होंगे.

JEE Advanced Result 2020: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे देख सकेंगे परिणाम

- JEEE एडवांस्ड 2020 की आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर लॉग इन करें.

- होमपेज पर, लिंक जेनरेट होने के बाद "JEE (Advanced) 2020 Result" पर क्लिक करें.

- अब मांगी गई जानकारी भरें.

- जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर जारी किया जाएगा.

- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के  लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com