विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट और ग्रेडिंग सिस्टम 

RBSE Board Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस बोर्ड में भी ग्रेडिंग सिस्टम है, जिसके मुताबिक आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 से 91 अंक पाने वाले छात्रों को A+, 90 से 76 अंक पाने वाले को A ग्रेड, 75 से 61 अंक...

RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट और ग्रेडिंग सिस्टम 
RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

RBSE Rajasthan Board Class 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) समेत तमाम स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब कुछ ही स्टेट बोर्ड के रिजल्ट आने बाकी हैं, जिसमें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी है. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan 10th result 2024) कक्षा 10वीं के छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक या ग्रेड डी प्राप्त करना होगा. राजस्थान बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार  आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 से 91 अंक पाने वाले छात्रों को A+, 90 से 76 अंक पाने वाले को A ग्रेड, 75 से 61 अंक पाने वाले छात्रों को B+, 60 से 41 अंक पाने वाले को C और 40 से 33 अंक पाने वाले छात्रों को D ग्रेड मिलेगा. 

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

राजस्थान बोर्ड ग्रेडिंग स्कीम

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. राजस्थान बोर्ड ने आंसर-शीट के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है और वह इस हफ्ते के अंत तक आरबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर देगा. रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in, पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना है. हालांकि आरबीएसई ने कक्षा 10वीं रिजल्ट की डेट और टाइमिंग को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस या बयान अब तक जारी नहीं किया है. इस साल आरबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 20 मार्च तक चली थीं. 

NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऑब्जेक्शन विंडो और चैलेंज की प्रक्रिया

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check RBSE Class 10th Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट ' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही आरबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब रिजल्ट चेक कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

  •  रहने बाकी हैं. णामों की घोषणा की दी है.अब कुछ ही स्टेट बोर्ड के 

CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com