विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऑब्जेक्शन विंडो और चैलेंज की प्रक्रिया

NEET 2024 Answer Key: नीट की संभावित कटऑफ के बीच देश के 24 लाख बच्चों को नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है. एनटीए जल्द ही नीट परीक्षा का आंसर-की जारी करेगा, जिसपर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी स्टूडेंट को मिलेगा.

NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऑब्जेक्शन विंडो और चैलेंज की प्रक्रिया
NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की
नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने 5 मई को नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया था. परीक्षा देश के भीतर और बाहर के शहरों में आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा (NEET 2024) देश के भीतर 557 शहरों और बाहर के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. इस साल 24 लाख बच्चों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. नीट परीक्षा को हुए 10 दिन हो रहे हैं, लेकिन अब तक एनटीए ने नीट यूजी 2024 आंसर-की जारी नहीं किया है. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो एनटीए जल्द ही नीट यूजी आंसर-की जारी करेगा. संभवत: आंसर-की अगले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएं. ऐसे में जिन बच्चों ने डॉक्टर बनने की चाह में यह परीक्षा दी है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. नीट यूजी आंसर-की चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. आंसर-की जारी होने के बाद उसपर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया जाएगा. 

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

यदि किसी उम्मीदवार को नीट आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उसपर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

CBSE Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट, पास प्रतिशत के साथ टॉपर के नाम और उनकी लिस्ट यहां

नीट आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download NEET UG Answer Key 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर नीट आंसर-की 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साछ नीट यूजी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • अब भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं का पास प्रतिशत 93.6% और 12वीं का 87.98 रहा

इस बार कितना जाएगा कटऑफ

अगर नीट यूजी 2024 संभावित कटऑफ की बात करे तो इस साल जनरल के लिए नीट 2024 संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 50th परसेंटाइल और संभावित कटऑफ 715-117 होने की उम्मीद है. वहीं जनरल-पीएच के लिए संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 45th और संभावित कटऑफ 116-105, एससी के लिए संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 40th और संभावित कटऑफ 116-93, एसटी के लिए संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 40th और संभावित कटऑफ 116-93, ओबीसी के लिए 40th परसेंटाइल और संभावित कटऑफ 116-93, एससी-पीएच के लिए 40th परसेंटाइल और संभावित कटऑफ 104-93, एसटी-पीएच के लिए संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 40th परसेंटाइल और संभावित कटऑफ  104-93 और ओबीसी-पीएच के लिए संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल 40th परसेंटाइल और संभावित कटऑफ  104-93 हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com