OPSC Exam 2021: लोक सेवा आयोग द्वारा ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2021 की आवेदन करने की तारीख 2 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं और उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ओपीएससी (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2021 थी.
Odisha Civil Service Exam 2021: जरूरी तारीखें
भुगतान करने की अंतिम तारीख अब 22 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. फीस का भुगतान 11 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे और ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
Odisha Civil Service Exam 2021: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ओडिशा सिविल सर्विस एग्जाम 2021 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड डालें.
-अब जरूरी जानकारी भरें और फीस का भुगतान करें.
- सभी जानकारी सबमिट करने बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं