OPSC Recruitment 2022: बैचलर डिग्री और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है. ओड़ीशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने 796 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ग्रुप-बी) के पदों पर की जाएंगी. इन पदों को भरने के लिए आयोग ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2022 से भरे जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें. आवेदन फॉर्म 19 फरवरी 2022 तक भरे जा सकते हैं.
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरः 796 पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमाः 01 जनवरी 2022 तक आवेदकों की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में एससी, एसटी, एसईबीसी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को पांच साल, दिव्यांग को दस साल और एससी, एसटी और एसईबीसी के कोटे के दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट प्राप्त है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करने जा रहा है जज के पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी तक करें आवेदन
सैलरीः 34, 500 रुपये
आवेदन शुल्कः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. ओड़ीशा राज्य के एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवार ओड़ीशा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं. यहां दाएं तरफ दिए गए एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें.
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कंप्यूटर स्किल टेस्ट में पास होने वाले छात्रों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगेः 20 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 19 फरवरी 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं