NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एक बार फिर जवाहरलाल नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2024) के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. अब नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 25 अगस्त तक भरा जा सकता है. एनवीएस ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी साझा की. बच्चों के अभिभावक व माता-पिता शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2024-25 को समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से भर सकते हैं.
एनवीएस ने आधिकारिक सूचना जारी कर जेएनवीएसटी 2024 की बढ़ी हुई तिथि बताई. एनवीएस ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, ''कक्षा VI सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25-08-2023 तक बढ़ा दी गई है.''
जेएनवीएसटी 2024 करेक्शन विंडो
नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने के साथ जेएनवीएसटी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को भी खोल कर रखा है. समिति ने बताया कि जेएनवीएसटी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद दो दिनों तक खुली रहेगी. इस विंडो के माध्यम से माता-पिता व अभिभावक अपने बच्चों के फॉर्म के लिंग, श्रेणी, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में बदलाव कर सकते हैं.
JPG फॉर्मेंट में चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
छात्र का सिग्नेचर
माता - पिता के सिग्नेचर
छात्र की फोटो
माता-पिता और छात्र द्वारा साइंड और प्रधानाध्यापक द्वारा वेरिफायड प्रमाणपत्र
यदि उम्मीदवार के पास आधार संख्या नहीं है तो सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to fill JNVST 2024 Registration for Navodaya Vidyalaya Admission in Class 6 admission
सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'एनवीएस कक्षा VI पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
अपना विवरण दर्ज करके स्वयं को पंजीकृत करें.
जेएनवीएसटी आवेदन पत्र 2024 कक्षा 6 भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं