JEE Main April exam registration: आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका

JEE Main April exam registration: जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र (सत्र 3) की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली है. आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE MAIN अप्रैल 2021 सत्र फॉर्म भर सकते हैं.

JEE Main April exam registration: आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका

JEE Main April exam registration: आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका

नई दिल्ली:

JEE Main April exam registration: जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र (सत्र 3) की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली है. आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE MAIN अप्रैल 2021 सत्र फॉर्म भर सकते हैं.

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, JEE MAIN 2021 अप्रैल सत्र 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. सीमित समय के कारण, 8 जुलाई को आवेदन पत्र बंद होने के बाद कोई सुधार विंडो उपलब्ध नहीं होगी. इस बीच,  JEE MAIN 2021 के चौथे और अंतिम सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी और 12 जुलाई को समाप्त होगी.

JEE Main 2021 April session: कैसे करना है अप्लाई

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "JEE (Main) 2021: Fill New Registration Form and Registration Form Correction." लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करें.

स्टेप 4-  ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सिस्टम से उत्पन्न आवेदन संख्या को नोट कर लें.

स्टेप 5- अब फोटो अपलोड करें.

स्टेप 6- इसके बाद फोटोज को अपलोड करें.

यहां होंगी परीक्षाएं

चल रही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है. हर शिफ्ट में जेईई मुख्य परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 कर दी जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com