NTA ने NEET UG के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने बुधवार रात 11 बजे परिणामों की घोषणा की. इस बार की परीक्षा में देश भर से कुल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कराया गया था. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार NEET UG काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं. जिसके इसी महीने यानी सितंबर से शुरू होने की संभावना है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या neetresults.nic.in या nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और नीट यूजी की फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट और आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड-
स्टेप 1: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में 'NEET 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: नीट यूजी 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं