विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

NEET Result 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक, स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये डिटेल्स

NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी 2022 ( NEET UG 2022) रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर बुधवार यानी 7 सितंबर को जारी किया जाएगा.

NEET Result 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक, स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये डिटेल्स
NEET UG Result 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक
नई दिल्ली:

NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022) रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. एनटीए शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी 2022 ( NEET UG 2022) रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर बुधवार यानी 7 सितंबर को जारी किया जाएगा. एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी (NEET UG 2022) का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. वहीं नीट फाइनल आंसर-की (NEET final answer key) को नीट 2022 रिजल्ट (NEET 2022 result) से कुछ घंटे पहले जारी किया जाएगा. नीट (NEET) फाइनल आंसर-की को पीडीएफ फॉर्मेट के रूप में जारी किया जाएगा. इस साल मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट से नीट आंसर-की (NEET answer key) और नीट रिजल्ट (NEET result 2022) को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए नीट रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी जारी करेगा. नीट रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.

 बता दें कि एनटीए ने 31 अगस्त 2022 को सभी कोड के लिए नीट (NEET 2022) की आधिकारिक आंसर- की जारी की थी. इस आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट प्रोविजनल आंसर-की (NEET provisional answer keys) के साथ ही नीट ओएमआर रिस्पांस शीट (NEET OMR response sheets) भी जारी किया था. 

एनटीए ने नीट परीक्षा (NEET exam) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया था. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. वहीं तकनीकी गड़बड़ी के कारण जो छात्र 17 जुलाई को नीट परीक्षा नहीं दे सकें थे उनके लिए एनटीए ने नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) का आयोजन दोबारा किया था. नीट यूजी 2022 री-एग्जाम (NEET UG 2022 re-exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था.
नीट यूजी स्कोरकार्ड पर होगी ये डिटेल्स

नीट रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड (NEET scorecard) में अपना नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, पर्सनल डिटेल जैसे उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, श्रेणी, लिंग, पता, संपर्क नंबर, पर्सेंटाइल स्कोर, कुल अंक, विषयवार अंक, नीट ऑल इंडिया रैंक (AIR), क्वालिफाइंग स्टेटस, एआईआर फॉर  15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स और र कट-ऑफ स्कोर को जरूर चेक करना चाहिए. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या है ये पीएम श्री, सीएम राइज़ स्कूल? मॉडल स्कूलों का एक और मॉडल भर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
NEET Result 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक, स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये डिटेल्स
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com