NEET UG Merit List Revised: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) से कहा कि वह भौतिकी (Physics) के एक विवादास्पद प्रश्न के लिए आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के तीन विशेषज्ञों की समिति द्वारा सुझाए गए आंसर को सही मानकर नीट यूजी 2024 मेरिट लिस्ट में संशोधन करे.एनटीए ने दोनों विकल्पों को भौतिकी के प्रश्न का सही उत्तर माना था और इन विकल्पों पर मार्क्स करने वाले सभी परीक्षार्थियों को चार अंक दिए थे.
लेकिन अब केवल उन छात्रों को प्रश्न के लिए चार अंक मिलेंगे, जिनके उत्तर आईआईटी दिल्ली द्वारा दिए गए उत्तर से मेल खाते हैं. बता दें कि चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने एनसीईआरटी की पुरानी पाठ्यपुस्तक के अनुसार अन्य विकल्प का उत्तर दिया था. ऐसे में उन परीक्षार्थियों को पांच अंक का नुकसान होगा, जिसका असर उनकी रैंक पर पड़ेगा.
सोमवार को प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने आईआईटी दिल्ली के निदेशक को भौतिकी के विवादित प्रश्न को लेकर तीन विषय विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने तथा मंगलवार दोपहर तक सही जवाब पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. आईआईटी दिल्ली के तीन विशेषज्ञों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी 2024' में पूछे गए भौतिकी के एक विवादास्पद प्रश्न का केवल एक ही सही उत्तर था न कि दो उत्तर.
हालांकि शीर्ष रैंक पाने वालों में से एक की ओर से पेश वकील तन्वी दुबे ने कहा कि छात्रा को नीट में 720 में से 720 अंक मिले हैं और अगर केवल एक उत्तर को सही माना जाता है तो उसकी रैंक काफी नीचे चली जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों उत्तरों को सही माना जाना चाहिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं