NEET Answer Key 2023: नीट दे चुके लाखों छात्रों को नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी आंसर-की 2023 जल्द रिलीज करेगा. हालांकि अब तक एनटीए ने नीट आंसर-की रिलीज डेट नहीं बताई है. नीट रिजल्ट के जून तक आने की संभावना है, ऐसे में नीट यूजी आंसर-की के इससे पहले जारी किए जाएंगे. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, स्टूडेंट नीट आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीट आंसर-की का उपयोग करके नीट यूजी मार्क्स को कैलकुलेट भी किया जा सकता है. नीट आंसर-की से स्टूडेंट नीट में अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. नीट स्कोर को कैलकुलेट करने के लिए पहले नीट मार्किंग स्कीम को जानना बेहद जरूरी है.
NEET UG आंसर-की पर लेटेस्ट अपेडट, जानिए नीट रिजल्ट की तारीख और समय
क्या ही नीट मार्किंग स्कीम (NEET marking scheme)
नीट मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है. वहीं जिन प्रश्नों का उत्तर स्टूडेंट द्वारा नहीं दिया गया है या जिनके कई उत्तर हैं उसके लिए उन्हें शून्य अंक दिया जाता है.
नीट आंसर-की से नीट मार्क्स कैसे कैलकुलेट करें | How to calculate NEET marks using answer key
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर नीट यूजी आंसर-की और ओएमआर शीट दोनों डाउनलोड कर लें.
- नीट आंसर-की और रेस्पांस शीट से नीट क्यूश्चन आईडी को नोट कर लें.
- अब नीट आंसर-की और ओएमआर शीट में प्रश्न आईडी के उत्तरों का मिलान करें.
- अब सही उत्तरों और गलत उत्तरों की गिनती कर लें.
- अब प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक जोड़ें और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं