
नीटी पीजी का एग्जाम सीबीटी (Computer-Based Test) मोड में होगा.
NEET PG 2025 exam guideline 2025 : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) कल यानी 3 अगस्त को नीट पीजी (NEET-PG) की परीक्षा आयोजित करेगा. यह एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. ऐसे में छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्रो पर पहुंचना होगा, ताकि सुचारु रूप से वेरिफिकेशन किया जा सके. आपको बता दें कि 8:30 बजे एंट्री गेट बंद कर दिया जाएग. देर से आने पर सख़्ती बरती जाएगी. इसलिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने NEET PG 2025 एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र के साथ समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.
NTA ने जारी किया NEET PG एडमिट कार्ड, natboard.edu.in से करें डाउनलोड, परीक्षा 3 अगस्त को
NEET PG Exam 2025 में क्या नहीं ले जा सकते - What cannot be carried in NEET PG Exam 2025
- नीटी पीजी का एग्जाम सीबीटी (Computer-Based Test) मोड में होगा, ऐसे में छात्रों को अपने साथ कोई भी स्टेशनरी जैसे पेन, कागज, राइटिंग पैड, रबड़ आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
- इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, घड़ी, ब्लूटूथ और खाने पीने की चीजें ले जाना वर्जित है.
- अपनी उंगलियों पर मेहंदी, रंग, टैटू बनवाने से बचें.
जरूरी बात
- दवा/मेडिकल डिवाइस/फेस मास्क को अंदर ले जाने की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब प्रवेश के समय आपके पास मेडिकल सपोर्ट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे.
- एंट्री गेट पर वेरिफिकेशन के बाद शुगर पेशेंट्स/गर्भवती महिलाओं को ट्रांसपैरेंट पैकेट में थोड़ी मात्रा में चीनी या अन्य फूड आइटम ले जाने की अनुमति दी जा सकती है.
- परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की हेल्प के लिए एग्जाम इंविजिलेटर (Exam Invigilator) को बुलाने के लिए अपना हाथ उठाएं.
- परीक्षा के समय शांति बनाएं रखें
NEET-PG एग्जाम ड्रेस कोड - NEET-PG Exam Dress Code
- पुरुषों के लिए हाफ स्लीव शर्ट/टी-शर्ट, बिना जिप/पॉकेट के कपड़े
- महिलाओं के लिए हल्के रंग के हाफ स्लीव कपड़े, बिना कढ़ाई वाले
- जूते पहनने की अनुमति नहीं है
- सैंडल या स्लिपर पहनें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं