विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2022

NEET MDS 2022 Exam: नीट एमडीएस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कब होगा एग्जाम

NEET MDS 2022 Dates: रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2022 है. ये परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित की जानी है.

NEET MDS 2022 Exam: नीट एमडीएस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कब होगा एग्जाम
NEET MDS 2022 Dates: पंजीकरण का लिंक 24 जनवरी रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा
नई दिल्ली:

NEET MDS 2022 Dates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examination in Medical Sciences, NBEMS) ने NEET MDS 2022 के पंजीकरण और एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 4 जनवरी से NEET MDS 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2022) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले छात्र समय रहते पंजीकरण करवा लें. नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल पर 4 जनवरी को एक्टिव कर दिया जाएगा और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2022 है. ये परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित की जानी है.

NEET MDS 2022 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (NEET MDS 2022 Registration Process) -

NEET MDS 2022 की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के लिए  nbe.edu.in पर जाना होगा. यहां पर पंजीकरण का लिंक दिया गया होगा. जिसपर क्लिक कर दें. फिर पूछी गई जानकारी भरकर अपना पंजीकरण कर लें. पंजीकरण का लिंक 24 जनवरी (रात 11:55 बजे) तक खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें- गोवा में कोरोना के मामलों में आया उछाल, किए गए स्कूल और कालेज बंद, नाइट कर्फ्यू भी लगेगा

कब होगी NEET MDS 2022 परीक्षा (NEET MDS 2022 Exam Dates)

नीट एमडीएस परीक्षा 2022 का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षा 6 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म होगी. वहीं इस परीक्षा के नतीजे 21 मार्च तक घोषित कर दिए जाएंगे. करीब 6,500 एमडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नीट एमडीएस का आयोजन होगा.

पंजीकरण करते समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार 022 – 61087595, helpdesknbeexam@natboard.edu.in. पर संपर्क कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com