NEET 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) के अभ्यर्थियों द्वारा बार-बार परीक्षा की तारीखों को जारी करने के अनुरोध को अनसुना कर दिया गया क्योंकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है.
NEET 2021 को MBBS, BDS या AYUSH कोर्सेज सहित अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाएगा.
क्या है परीक्षा का पैटर्न
NEET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होते हैं और इसे तीन खंडों में विभाजित किया जाता है- भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (PCB) आमतौर पर, भौतिकी और रसायन विज्ञान खंडों में प्रत्येक में 45 प्रश्न होते हैं और जीव विज्ञान खंड में कुल 90 प्रश्न होते हैं.
जैसे-जैसे एनईईटी 2021 का समय बीत रहा है वैसे-वैसे अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं. इसी के साथ वह ट्विटर पर #NEET2021 का उपयोग कर तारीखें जारी करने का अनुरोध कर रहे हैं.
ट्विटर पर अदिति नाम की छात्रा ने कहा, “सर कृपया पूरे सिलेबस के साथ NEET 2021 की तारीख की घोषणा करें. यह इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक सस्पेंस हैं.
#neet2021 @DrRPNishank
— Aditi (@Aditi98019823) January 21, 2021
Sit pls announce the date for neet 2021 with clear syllabus...
It's being long suspense for such a competitive exam.....
-_-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE 2021) की तारीखों की घोषणा की थी. घोषणा के अनुसार, JEE परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
मेरे कविता संग्रह "संघर्ष जारी है” से एक कविता की कुछ पंक्तियां, शीर्षक है “संघर्ष जारी है”
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 21, 2021
दृढ़ संकल्प के आगे तो
दुनिया भी हारी है,
निज लक्ष्य पाने हेतु
मेरा संघर्ष जारी है।#Nishank
NEET के उम्मीदवारों में से एक ने कहा, “छात्र आपके उत्तर के लिए इंतजार कर रहे हैं. लगभग एक महीना होने जा रहा है कि आपने JEE की तारीखों की घोषणा की है लेकिन फिर भी आपने NEET के बारे में कोई घोषणा नहीं की है? क्या हम घोषणा में देरी का कारण जान सकते हैं? ”
Hey @DG_NTA , its last of January. JEE exam dates for mains & advance are released but what about #NEET ??
— Sarthak Patel???????? (@_sarthak_patel_) January 21, 2021
A lot of medical aspirants are seeking for the exam date . I hope we'll get some positive news regarding this.
Thanks#neet2021
NEET के उम्मीदवार तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री से कुछ पॉजिटिव खबर की उम्मीद कर रहे हैं. सार्थक नाम के एक अभ्यर्थी ने कहा, “ JEE परीक्षा की तारीखें जारी की जाती हैं लेकिन NEET के बारे में क्या? बहुत से मेडिकल एस्पिरेंट्स परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें इस बारे में कुछ पॉजिटिव खबर मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं