NEET Exam 2020 Preparations Tips: कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में सभी तरह के एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. इनमें NEET एग्जाम भी शामिल है. हालांकि परीक्षाएं पोस्टपोन होने से स्टूडेंट्स को तैयारी करने का अधिक टाइम मिल गया है. NEET परीक्षा के बारे में NDTV से बात करते हुए विद्यामंदिर क्लासेस के सीईओ विष्णु शर्मा ने कहा, "जो स्टूडेंट्स इस साल NEET एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उन्हें इस गोल्डन टाइम में अपने कमजोर टॉपिक्स को स्ट्रॉन्ग करना चाहिए और 11वीं के टॉपिक्स को अच्छी तरह दोहराना चाहिए."
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से पोस्टपोन हुआ नीट यूजी का एग्जाम (NEET UG Exam 2020) अब मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
विष्णु शर्मा ने NDTV से बात करते हुए बताया कि इस एक्स्ट्रा टाइम का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स को किस तरह NEET एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने स्टूडेंट्स को कुछ जरूरी टॉपिक्स और चैप्टर्स बताए हैं, जिसकी स्टूडेंट्स को अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए.
NEET Exam 2020: ये हैं जरूरी टॉपिक और चैप्टर्स
फिजिक्स
- मॉडर्न फिजिक्स एंड सेमीकंडक्टर डिवाइस, मैग्नेटिज्म एंड मैटर, करंट इलेक्ट्रिसिटी, न्यूटन लॉ सिस्टम ऑफ प्रैक्टिकल्स एंड रोटेशन मोशन.
केमिस्ट्री
केमिकल बॉन्डिंग, मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर, एस एंड पी ब्लॉक एलिमेंट्स, इक्विलिब्रियम , केमिकल काइनेटिक्स, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स.
बायोलॉजी
बायोलॉजिकल क्लासिफिकेशन, प्लांट किंगडम, एनिमल किंगडम, सेल, ह्यूमन हेल्थ एंड डिजीज, इकोसिस्टम, प्रिंसिपल ऑफ इंहेरिटेंस एंड वैरिएशन, ह्यूमन रिप्रोडक्शन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं