NEET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नीट एडमिट कार्ड 2022 जारी कर सकती है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 17 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा. NTA ने पहले ही नीट 2022 यूजी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. नीट यूजी 2022 परीक्षा सिटी सेंटर इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं. नीट का आयोजन देश भर में स्थित परीक्षा केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में किया जाएगा. ये भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट
जैसे ही नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, आवेदकों को सबसे पहले यह जांचना चाहिए कि उनके नाम, फोटो और नीट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म नंबर सहित अन्य व्यक्तिगत विवरण सही हैं या नहीं. यदि एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती पाई जाती हैं, तो नीट यूजी आवेदकों को NTA से संपर्क करना चाहिए और नीट 2022 एडमिट कार्ड में सुधार करवाना चाहिए.
NEET Admit Card 2022: नीट प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड करने की वेबसाइट
नीट 2022 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. नीट यूजी प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
NEET UG Admit Card 2022: नीट एग्जाम डे गाइडलाईन
COVID-19 संक्रमण के बीच पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीट 2022 परीक्षा के दिन कुछ दिशानिर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए. नीट के उम्मीदवारों को कोरोनोवायरस के फैलाव को कम करने के लिए नीट परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क और हैंड ग्लव्स पहनने होंगे.
ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: नीट यूजी की अंतिम समय में तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, एक्सपर्ट से जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं