विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2024

NEET 2024 रीटेस्ट रिजल्ट घोषित, Toppers की संख्या घटकर 61 हुई, अपडेट्स

NEET UG 2024: नीट 2024 रीटेस्ट परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें टॉपरों की संख्या घटी है. नीट यूजी रीटेस्ट में शामिल 813 उम्मीदवारों में से कोई भी 720/720 अंक प्राप्त करने में सफल नहीं रहा, जिससे टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है.

NEET 2024 रीटेस्ट रिजल्ट घोषित, Toppers की संख्या घटकर 61 हुई, अपडेट्स
NEET 2024 रीटेस्ट रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Retest Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  नीट यूजी 2024 रीटेस्ट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. नीट यूजी रीटेस्ट में 813 उम्मीदवारों में से कोई भी 720/720 अंक प्राप्त करने में सफल नहीं रहा, जिससे टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई. 23 जून को नीट परीक्षा का दोबारा आयोजन किया गया था, यह परीक्षा 1563 उन स्टूडेंट के लिए आयोजित की गई थी, जिनके ग्रेस मार्क्स एजेंसी ने रद्द किए थे. जो छात्र नीट यूजी रीटेस्ट में शामिल हुए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर अपने स्कोर देख सकते हैं. नीट यूजी रीटेस्ट रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. नीट यूजी रीटेस्ट का फाइनल आंसर-की 30 जून को जारी किया था.

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

नीट परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. नीट 2024 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR) हासिल किया. हालांकि नीट यूजी 2024 री एग्जाम रिजल्ट से पता चलता है कि नीट की दोबारा परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी ने भी 720/720 का पूर्ण स्कोर हासिल नहीं किया, जिससे पूर्ण स्कोर करने वालों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 720/720 स्कोर करने वाले छह उम्मीदवारों में से पांच ने री एग्जाम में 680 से ऊपर स्कोर बनाए रखा है. 

1563 उम्मीदवारों के रिजल्ट

एनटीए ने पिछल हफ्ते ही 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. उन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स नीट परीक्षा के दौरान समय के नुकसान के चलते दिए गए थे, जिसे बाद में एनटीए ने रद्द कर दिया और दोबारा परीक्षा ली. नीट यूजी रीटेस्ट परीक्षा का आयोजन उन्हीं छह शहरों में किया गया था, जिनके परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के समय का नुकसान का दावा किया गया था.

NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, परीक्षा 23 जून को, परीक्षा का प्रारूप समझें

कई छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ से दो में से कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थें. जो छात्र दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें बिना ग्रेस मार्क्स के मूल अंक दिए जाएंगे. वहीं 23 जून को दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों को संशोधित अंक जारी किए जाएंगे.

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, 15 जुलाई से सुबह 10 :30 बजे से

नीट यूजी री-टेस्ट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download NEET UG 2024 Re-exam Scorecard

  • सबसे पहले स्टूडेंट नीट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर 'NEET UG Re-exam Results 2024'टैब पर क्लिक करें.

  • अब स्टूडेंट अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com