विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2023

NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका

NEET UG 2023: एनटीए नीट आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज बंद कर देगा. जो उम्मीदवार आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका
NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

NEET UG answer key 2023: नीट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज, 6 जून को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों को नीट आंसर-की से आपत्ति है, वे आज रात 11: 50 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं. नीट यूजी आंसर-की 2023 पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. उम्मीदवारों को आपत्ति प्रक्रिया के दौरान शुल्क भी जमा करना होगा. 

NEET 2023 आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका, नीट यूजी आंसर-की चैलेंज करने के लिए देना होगा इतना शुल्क

नीट ऑब्जेक्शन फीस

नीट आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार को प्रोसेसिंग फीस देना होगा. प्रत्येक चुनौती के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का चैलेंज शुल्क देना होगा. आंसर-की पर दर्ज सभी आपत्तियों के समाधान के बाद एनटीए नीट फाइनल आंसर-की और नीट यूजी रिजल्ट जारी करेगा. 

NEET 2023: नीट यूजी का रिजल्ट इसी हफ्ते, नीट रिजल्ट 2023 की संभावित तिथि और लेटेस्ट अपडेट

नीट रिजल्ट की संभावित तिथि

नीट रिजल्ट के पिछले ट्रेंड को देखें तो नीट यूजी आंसर-की जारी होने के बाद नीट रिजल्ट की घोषणा की जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि नीट रिजल्ट इस हफ्ते के अंत तक या फिर जून के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिए जाएं. 

7 मई को हुई थी परीक्षा

मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन पिछले महीने की सात तारीख को किया गया था. इस परीक्षा में देश भर के 20 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था. नीट परीक्षा का आयोजन देश के बाहर और देश के भीतर कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

Assam HS 12th Result 2023 Live: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

नीट यूजी आंसर-की 2023 ऑब्जेक्शन ऐसे दर्ज करें | How to raise objection on NEET UG Answer Key 2023

  • वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • NEET UG आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • इसके बाद  ‘Key Challenge' टैब पर क्लिक करें और आपत्ति दर्ज कराएं. 
  • एक बार हो जाने के बाद, 'सबमिट' पर क्लिक करें. 
  • अब उम्मीदवार नीट यूजी आंसर-की चैलेंज शुल्क का भुगतान करें.
  • ध्यान रखें चैलेंज शुल्क का भुगतान आज रात 11:50 तक ही किया जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com