NEET 2019 Result Updates: नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल नीट परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं. नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं. NEET 2019 रिजल्ट में उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्कोर, विषय के अनुसार स्कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं. उम्मीदवार NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा. स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल द्वारा रिजल्ट (NTA NEET Result 2019) नहीं भेजा जाएगा. इस साल नीट की परीक्षा के लिए देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. NTA ने हाल ही में NEET 2019 आंसर की भी जारी की है और उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था.
NEET 2019 Result Updates:
02:56 pm: इस साल नीट की परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
02:56 pm: लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है. तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं. टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं.
02:47 pm: राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं. दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं. वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं. दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं.
01:53 pm: नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NEET 2019 Result Direct Link
01:17 pm: नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर नया अपडेट आया है. अब नीट का रिजल्ट 4 बजे के बाद जारी किया जाएगा.
12:19 pm: एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने NDTV से बातचीत में कहा, ''नीट का रिजल्ट अगले दो से 3 घंटों में आएगा. रिजल्ट अपलोड करने के लिए एनआईसी भेजा गया है. वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है बल्कि लोड अधिक होने की वजह से स्लो है.''
11:55 am: पिछले साल 2018 में सामान्य वर्ग में नीट की कट ऑफ 119 अंकों तक गई थी जबकि एससी/एसटी और ओबीसी में नीट की कट ऑफ 96 अंकों तक पहुंची थी.
11:28 am: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा की फाइनल आंसर-की (NEET 2019 Final Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आपके लिए आंसर-की नीचे दी गई है.
NEET UG Final Answer Key
11:16 am: NEET Result 2019 जारी होने के बाद अंक के आधार पर काउंसलिंग होगी और अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा.
10:57 am: NEET 2019 के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 14,10,754 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
10:46 am:
NTA NEET Result 2019 ऐसे चेक करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “NEET Result 2019” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन Id और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
10:41 am: नीट 2019 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स आसानी से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं