विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

गुजरात की इस लड़की ने किया कमाल, एक साथ क्रैक किए भारत के सारे एंट्रेंस एग्‍जाम! MIT से मिली स्‍कॉलरशिप

सूरत की रहने वाली स्‍तुति खंडवाला ने एक साथ NEET, AIIMS MBBS और JEE (Main) को क्रैक कर सभी को हैरान कर दिया है.

गुजरात की इस लड़की ने किया कमाल, एक साथ क्रैक किए भारत के सारे एंट्रेंस एग्‍जाम! MIT से मिली स्‍कॉलरशिप
स्‍तुति खंडवाला को विश्‍व‍ प्रसिद्ध एमआईटी से 90 फीसदी स्‍कॉलरशिप मिली है
नई दिल्‍ली:

हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्‍होंने बोर्ड एग्‍जाम पास करते ही राहत की सांस ली होगी और सोचा होगा कि हमने अपनी जिंदगी का सबसे कड़ा इम्‍तहान पास कर लिया है. लेकिन एक लड़की ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि हर कोई भौंचक्‍का रह जाए. जी हां, जहां सैंकड़ों स्‍टूडेंट्स हर साल एक अदद प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात परेशान रहते हैं वहीं एक लड़की ऐसी भी है जिसने भारत के हर बड़े एंट्रेंस एग्‍जाम में सफलता हासिल की है. यहां हम सूरत की रहने वाली स्‍तुति खंडवाला (Stuti Khandwala) की बात कर रहे हैं जिन्‍होंने एक साथ NEET, AIIMS MBBS और JEE (Main) को क्रैक कर सभी को हैरान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली जुडिशल सर्विस परीक्षा में टॉपर बनी शिप्रा ने बताया सफलता का राज

स्‍तुति ने इन परीक्षाओं को न सिर्फ पास किया है बल्‍कि बेहतरीन रैंक भी हासिल की है. NEET 2019 में उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 है.  AIIMS के टेस्‍ट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 10 है, जो बड़े से बड़े किताबी कीड़े के लिए भी ला पाना मुमकिन नहीं है. और तो और उन्‍हें दुनिया में नंबर वन अमेरिका के प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) में भी एडमिशन मिल गया है. साथ ही 90 फीसदी स्‍कॉलरशिप का भी ऑफर मिला है. 

ख़बरों के मुताबिक स्‍तुति ने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. एमआईटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद स्‍तुति रिसर्च के फील्‍ड में जाना चाहती हैं. 

यह भी  पढ़ें: UPSC पास करने वाले पेट्रोल पंप कर्मचारी के बेटे ने कहा, 'गरीबी का एहसास है मुझको'

वाकई, स्‍तुति की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उम्‍मीद है वह विदेश में भी भारत का नाम रोशन करेंगी. 

VIDEO: स्‍तुति ने क्रैक किए सारे एंट्रेंस एग्‍जाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
गुजरात की इस लड़की ने किया कमाल, एक साथ क्रैक किए भारत के सारे एंट्रेंस एग्‍जाम! MIT से मिली स्‍कॉलरशिप
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com