विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

MPSC Answer Key 2022: एमपीएससी आंसर-की रिलीज, 3 फरवरी तक कर सकते हैं चैलेंज 

MPSC Answer Key 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC)) ने एमपीएससी आंसर-की जारी कर दिया है. एमपीएससी लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था.

MPSC Answer Key 2022: एमपीएससी आंसर-की रिलीज, 3 फरवरी तक कर सकते हैं चैलेंज 
आंसर-की में अंकित गलत उत्तर पर अपनी आपत्ति 3 फरवरी 2022 तक सुबह 12 बजे तक ही दर्ज करा सकते
नई दिल्ली:

MPSC Answer Key 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC)) ने एमपीएससी आंसर-की जारी कर दिया है. एमपीएससी लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. आयोग ने पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर-की अपने आधिकारिक वेबसाइट https://mpsc.gov.in पर जारी की है. आयोग ने आंसर-की के साथ एक नोटिस जारी करते हुए उम्मीदवारों को सलाह दिया है कि वे सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर दोनों पेपरों के लिए उपलब्ध आंसर-की देखें और इसके बाद अपनी आपत्तियां दर्ज करें. उम्मीदवार आंसर-की में अंकित गलत उत्तर पर अपनी आपत्ति 3 फरवरी 2022 तक सुबह 12 बजे तक ही दर्ज करा सकते हैं.

 आंसर-की को चेक करने का स्टेप (Steps to check MPSC Answer Key)
आयोग ने एमपीएससी (MPSC) आंसर-की के साथ ही एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में गलत उत्तरों के खिलाफ आपत्ति दाखिल करने से संबंधित सभी विवरण दिए गए हैं. आयोग की वेबसाइट पर सेट ए,बी, सी और डी के आंसर-की दिए गए हैं. नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान में रखकर उम्मीदवार एमपीएससी (MPSC) 2022 के आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं.
1. सबसे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mpsc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट के  Advt.No.106/2021 State Services Preliminary Examination 2021 - First Answerkey - Paper II लिकं पर क्लिक करें.
3. अब यहां से आंसर-की खोले  और क्रमवार प्रश्न संख्या के लिए चिह्नित उत्तरों को चेक कर लें.
4. एमपीएससी 2022 पेपर-1 और पेपर-2 की आंसरी-की कॉपी सेव कर लें.

एमपीएससी (MPSC) आंसर-की का अपयोग प्रवेश परीक्षा में प्राप्त टेंटेटिव अंकों की गणना के लिए किया जा सकता है. अंकों की गणना के लिए उम्मीदवार मार्किंग स्कीम का उपयोग कर सकते हैं यानी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़कर और चिह्नित गलत उत्तरों के लिए 0.50 अंक काट सकते हैं. आपत्ति प्रस्तुत करने के बाद, आयोग शिकायतों की जांच करेगा और फिर संशोधित विवरण के साथ अंतिम उत्तर कुंजी को फिर से जारी करेगा.
 

चैलेंज करने के लिए
गलत उत्तरों के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन सुविधा टैब पर ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का चयन करना होगा. अगले पृष्ठ पर, आपत्ति पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें और फिर ओटीपी के साथ अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें. इसके बाद, उम्मीदवारों को केवल उन प्रश्नों को चिह्नित करना होगा जिनमें त्रुटि है और संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपनी आपत्ति का समर्थन करने के लिए निर्धारित साइज में अपलोड करना होगा.  

एमपीएससी (MPSC) 2022 पेपर-1 और 2 की आंसर-की का लिंक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com