
MP Board Class 5th and 8th Result 2025 Declared : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज, 28 मार्च को दोपहर 1 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में 92.70 और 8वीं में 90.02 प्रतिशत छात्र पास रहे हैं. जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2025 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल rskmp.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट अपना रोल नंबर या समग्र आईडी का प्रयोग करें. एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट जिलावर, विकासखण्ड वार और शालावार जारी किया गया है, जो वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
MP Board Class 5 Result 2025: Direct Link
MP Board Class 8 Result 2025: Direct Link
5वीं और 8वीं बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
कक्षा 5वीं में 92.70 एवं 8वीं में 90.02 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IkXCDmEt9c

एमपी बोर्ड 5वीं , 8वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to chceck MP Board Class 5th, 8th Result 2025
RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.आगे की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
5वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार 28 मार्च को होंगे घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 27, 2025
विद्यार्थी दोपहर एक बजे से देख सकेंगे परिणाम
RM : https://t.co/zW2Kb6F0Yh@udaypratapmp @JansamparkMP @probhopal pic.twitter.com/hAM2vaFA7g
JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
री-टोटलिंग के लिए आवेदन 3 अप्रैल से
एमपी बोर्ड ने 5वीं, 8वीं रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट 3 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक विषयवार री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट को री-टोटलिंग के लिए आवेदन अपने स्कूल से करना होगा. बोर्ड जल्द ही इसके लिए निर्देश अलग से जारी करेगा.
5वीं और 8वीं में 11 लाख से अधिक
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं परीक्षा 24 मार्च से 5 मार्च 2025 तक चली थी. आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 5 के कुल 11.17 लाख छात्र और कक्षा 8 के 11.68 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन रहा शानदार
पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों ने निजी संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया था. वहीं सरकारी स्कूलों ने 91.53% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि निजी स्कूलों ने 90.18% पास प्रतिशत दर्ज किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं