MP Board Class 10th, 12th Results 2024: एमपी बोर्ड परीक्षाओं 2024 के खत्म होने से पहले ही बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन (MPBSE) ने कहा कि इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे अप्रैल में घोषित किए जाएंगे. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 को घोषित किए जाएंगे. जो छात्र इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षा में भाग ले रहे हैं वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर सहित अन्य जानकारियों का प्रयोग करना होगा. फिलहाल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा चालू है.
कांपियों का मूल्यांकन 22 फरवरी को
हाल ही में एणपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग को लेकर भी अपडेट जारी किया गया था. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की कांपियों का मूल्यांकन 22 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा. पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया था. वहीं, 12वीं नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया था.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
5 मार्च तक चलेगी परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू है जो 28 फरवरी तक चलेगी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी. एमपी बोर्ड की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो रही है. बता दें कि इस बार करीब 7 लाख बच्चे एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 में भाग ले रहे हैं.
GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं