विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

MHRD मंत्री शिक्षकों से करेंगे बातचीत, सैलरी और बोर्ड की कॉपियों से जुड़े सवालों की लगी झड़ी

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 14 मई को देशभर के शिक्षकों से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात करेंगे.

MHRD मंत्री शिक्षकों से करेंगे बातचीत, सैलरी और बोर्ड की कॉपियों से जुड़े सवालों की लगी झड़ी
मानव संसाधन विकास मंत्री लाइव आकर शिक्षकों से बात करेंगे.
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल स्टूडेंट्स से बात करने के बाद अब 14 मई को देशभर के शिक्षकों से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात करेंगे. वेबिनाऱ आयोजित करने से पहले मंत्री ने सभी शिक्षकों को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया है. शिक्षकों के मन में जो भी सवाल हैं, वे हैशटैग'#EducationMinisterGoesLive' का इस्तेमाल करके पूछ सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट करके इस वेबिनार के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "शिक्षक मैं आपके सभी सवालों के जवाब 14 मई को मेरे ट्विटर और एफबी पेज के जरिए दूंगा.अगर आप चाहते हैं कि मैं इस वेबिनार में किसी विशिष्ट विषय पर बात करूं तो आप '#EducationMinisterGoesLive' का इस्तेमाल करके मुझे कमेंट करके बता सकते हैं."

बता दें कि मानव संसाधन विकाश मंत्री की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर शिक्षकों के सवालों की बरसात हो रही है. प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक सबसे ज्यादा सवाल अपनी सैलरी के बारे में कर रहे हैं. वहीं, कुछ डिजिटल एजुकेशन में आ रही समस्या तो कुछ टीचर की भर्ती के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. 

इनमें से सीबीएसई स्कूल के एक टीचर ने मंत्री से पूछा, "सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए घर पर दे दी गई हैं और उसी समय 4 घंटे स्टूडेंट्स को पढ़ाना होता है. इसके साथ कई रिपोर्ट्स रोजाना सबमिट करनी होती हैं. कॉपियां जांचने के लिए और इससे जुड़े कार्यों के लिए समय ही कहां मिलता है?"  

वहीं, प्राइवेट स्कूलों के कुछ टीचर्स ने मानव संसाधन विकास मंत्री से शिकायत की है कि उन्हें उनकी सैलरी नहीं मिल रही है और वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: