मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि है कि उनका मंत्रालय स्कूल के सिलेबस को कम करने की योजना बना रहा है और इसके लिए अध्यापकों से राय मांगी गई है. मंत्री ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. HRD मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए और माता-पिता और शिक्षकों से मिले काफी अनुरोध के बाद हम आने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यक्रम को कम करने पर विचार कर रहे हैं."
In view of the current circumstances and after receiving a lot of requests from parents and teachers, we are contemplating the option of reduction in the syllabus and instructional hours for the coming academic year.@SanjayDhotreMP @HRDMinistry @PIB_India @MIB_India
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 9, 2020
बता दें कि मंत्री ने स्कूल का सिलेबस कम करने के लिए शिक्षकों के अलावा अकदमीशियन से भी सुझाव मांगे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा, "मैं सभी शिक्षकों और अकदमीशियन से अपील करना चाहूंगा कि वे इस मामले पर MHRD या मेरे ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर #SyllabusForStudents2020 का उपयोग करते हुए अपनी राय दें, ताकि इसपर फैसला लेते समय सबके सुझाव पर विचार किया जा सके."
I would like to appeal to all teachers, academicians, and educationists to share their point of view on this matter using #SyllabusForStudents2020 on MHRD's or my Twitter and Facebook page so that we can take them into consideration while making a decision.@DDNewslive
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 9, 2020
दरअसल, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ा था. शैक्षणिक संस्थानों के लंबे समय से बंद होने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान होने के साथ-साथ अकेडमिक शैड्यूल भी बिगड़ गया है. इसके मद्देजनर HRD मंत्री सिलेबस को कम करने पर विचार कर रहे हैं और लोगों से इस बारे में उनकी राय मांग रहे हैं, ताकि इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं