KVs Online Exams: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं आज से ऑनलाइन मोड में शुरू होंगी. केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षा 3 से 8 के छात्रों के लिए फाइनल टर्म की परीक्षा आयोजित करेंगे. KVs में कक्षा 3 से 8 के लिए वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से 20 मार्च 2021 तक निर्धारित की गई हैं. परीक्षा के परिणाम 31 मार्च 2021 को घोषित किए जाएंगे.
ऑफ़लाइन मोड में भी दे सकते हैं परीक्षा
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा या आवश्यक उपकरण नहीं हैं, वे ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा दे सकते हैं. छात्रों को ऑफ़लाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए अपने माता-पिता की सहमति प्रस्तुत करनी होगी. केंद्रीय विद्यालयों में ऑफ़लाइन परीक्षाएं कक्षाओं के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए आयोजित की जाएंगी.
कक्षा 6 से 8 तक के सभी केवी के छात्रों को 15 अंकों की एक मौखिक परीक्षा के लिए भी उपस्थित होना होगा. स्कूलों ने पहले ही मौखिक परीक्षाएं शुरू कर दी हैं, जबकि बचे हुए स्कूल जल्द ही परीक्षा शुरू कर सकते हैं. वहीं, देश भर में केंद्रीय विद्यालय 1 अप्रैल 2021 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं