
JMI Exam Centre: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही एक जामिया ने एक अपडेट जारी किया है. दरअसल, जेएमआई ने तिरुवनंतपुरम को एग्जाम सेंटर की लिस्ट से हटा लिया है. तिरुवनंतपुरम दक्षिण भारत का एक मात्र जामिया का एग्जाम सेंटर था. इस सेंटर को हटाकर उत्तर और मध्य भारत में दो नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं. इस बदलाव के बाद जामिया को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
यूनिवर्सिटी ने कही ये बात
जामिया के मुख्य मीडिया समन्वयक प्रोफेसर क़मरुल हसन ने बताया कि यूनिवर्सिटी की प्रॉस्पेक्टस समिति परीक्षा सेंटर को लेकर फैसला करती है. देश के अलग-अलग शहरों में कहां सेंटर होना चाहिए इसे लेकर काफी गहन सोच विचार करती है, इसके बाद निर्णय लिया जाता है. जब उन्हें इस बारे में बताया गया कि दक्षिण भारत में तिरुवनंतपुरम के अलावा कोई सेंटर नहीं है तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर जांच करेंगे.
Jamia Millia Islamia University (JMI) has removed Thiruvananthapuram from its list of entrance test centres. And it was the only such centre in south India! The city, moreover, witnessed at least 550 students taking the exams. An inexplicable decision: has @jmiu_official decided…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 7, 2025
पिछले साल इन जगहों पर हुई थी प्रवेश परीक्षा
जामिया ने पिछले साल दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया था. लेकिन इस साल एग्जाम लिस्ट से तिरुवनंतपुरम को हटा दिया गया है. जेएमआई एडमिशन 2025 के लिए साउथ इंडिया में कोई एग्जाम सेंटर नही हैं. इस साल जेएमआई की परीक्षा केंद्र दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर, मालेगांव और भोपाल में हैं. मालेगांव और भोपाल होंगे.
ये भी पढ़ें-SSC GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी आंसर-की जारी, रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां देखें
तिरुवनंतपुरम के एमपी ने ट्वीट कर कही ये बात
तिरुवनंतपुरम के एमपी शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इसे लेकर एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने एग्जाम सेंटर की लिस्ट से तिरुवनंतपुरम को हटा लिया है. जो साउथ इंडिया का एक मात्र सेंटर था. इस शहर में 550 स्टूडेंट्स एग्जाम देते थे. जामिया का ये कैसा फैसला है, क्या जेएमआई साउथ इंडिया से कोई स्टूडेंट्स नहीं चाहती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं