
नई दिल्ली:
Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने गुरुवार घोषणा की है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान पेश किए जाने वाले 24 कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म फिर से खोल दिए हैं. ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 10 मई से 10 जून के बीच फिर से खोले जाएंगे. जामिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इच्छुक उम्मीदवारों, स्पेशली देश के ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के क्षेत्रों से, जो आवेदन नहीं कर पाएं उनके लिए एक और मौका है. विश्वविद्यालय ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
JMI Admission 2025 Update: ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट admissions.jmi.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद'जेएमआई रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर जाएं
- अब, मांगी गई जानकारी देकर खुद को रजिस्टर करें.
- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें.
- दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.
इन कोर्से में एडमिशन के लिए खुली है विंडो
- MA Persian
- P G Diploma in Iranology
- P G Diploma in Translation Proficiency in English (Self-Financed)
- PG Diploma in Broadcast Technology (Self-Financed)
- PG Diploma in Acting (Self-Financed)
- Certificate in Modern Persian (Part Time)
- Certificate in Yoga (Self-Financed) (Self-Financed Evening)
- P.G. Diploma in Molecular Diagnostics (Self-Financed)
- M.F.A.(Sculpture)
- M.Tech (Environmental Health Risk & Safety Management) Self-Financed
- P G Diploma in Disaster Management (Self-Finance), Evening
- Certificate (Art Appreciation & Art Writing- Self-Financed - Evening)
- Certificate (Textile Design) (Self-Financed-Evening)
- Intensive Diploma in Chinese Language
- Advanced Diploma in Italian (Part Time)
- Advanced Diploma in Portuguese (Part Time)
- Diploma in Modern Persian (Part Time)
- Diploma in Portuguese (Part Time)
- M.F.A. (Conceptual Art Practice) (Self-Financed)
- Certificate (Art & Aesthetics) (Self-Financed - Evening)
- Certificate in Sanskrit (Part Time)
- M.F.A. (Art Management) (Self-Financed)
- Advanced Diploma in Modern Persian (Part Time)
- M.F.A.(Curatorial Practices) (Self-Financed)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं