JKBOSE Class 10th, 12th Board Exam 2024 Date Sheet: जेकेबीओएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी की है. बोर्ड ने यह डेटशीट सॉफ्ट जोन एरिया के लिए जारी की है. जेकेबीओएसई सॉफ्ट जोन एरिया में कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 मार्च और 3 अप्रैल, 2024 को आयोजित करेगा. क्लास 10वीं की परीक्षा 7 मार्च को एग्रीकल्चर/ एप्रेल, मेकअप एंड होम फर्निशिंग/ ओटोमोटिव ब्यूटी एंड वेलनेस/ हेल्थ केयर/ आईटी एंड आईटीईएस/ मीडिया एंड इंटरटेनमेट/ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स/ प्लंबिंग/ रीटेल/ सिक्योरिटी/ टेलिम्युनिकेशन/ टूरिज्म एंड हॉस्पैटिलिटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर से शुरू होगी. वहीं 3 अप्रैल को एडिशनल/ ऑप्शनल सब्जेक्ट अरेबिक/ कश्मीर/ डोगरी/ भोती/ पंजाबी/ उर्दू/ हिंदी/ परसियन/ संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ समाप्त होगी. जम्मू और कश्मीर बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility
12वीं की परीक्षा 6 मार्च से
जम्मू और कश्मीर के सॉफ्ट जोन एरिया में कक्षा 11वीं की परीक्षा 30 मार्च को शुरू होगी और 25 अप्रैल को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी. 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को साइंस फैकल्टी के जियोग्राफी पेपर और आर्ट्स फैकल्टी के जियोग्राफी/ साइकोलॉजी/ म्यूजिक/ फिलोस्फी/ एजुकेशन पेपर के साथ शुरू होगी. 28 मार्च को साइंस फैकल्टी के बायोलॉजी/स्टेटिस्टिक्स और आर्ट्स फैकल्टी के पॉलिटिकल साइंस/ स्टेटिस्टिक्स पेपर के साथ समाप्त होगी. जेकेबीओएसई जल्द ही राज्य में हार्ड जोन एरिया के लिए अलग बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी करेगा.
कश्मरी के 135 स्कूल हार्ड जोन में
जेबीओएसई रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 444 स्कूलों में से 309 स्कूल जम्मू में और 135 स्कूल कश्मीर डिवीजन में हार्ड जोन में आते हैं, जबकि कारगिल जिले के सात जोन और पूरा लद्दाख क्षेत्र की गिनती हार्ड जोन में होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं