JEE Advanced 2024 Exam: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 मई को किया जाना है. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को IITs में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 और पेपर 2 में तीन अलग-अलग सेक्शन होते हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 54 होती है, प्रत्येक विषय में 18 प्रश्न होंगे. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा कुल 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगा. किसी भी सवाल का गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा का पैटर्न हर साल बदलता है. परीक्षा का पैटर्न ही नहीं इसमें मार्किंग स्कीम और इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ में भी हर साल बदलाव होता है, जिसके चलते इस परीक्षा को क्रैक करना थोड़ा मुश्किल होता है.
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में पिछले साल के प्रश्नों को रिपीट नहीं किया जाता. परीक्षा में क्रिटिकल थिंकिंग बेस्ड मल्टी कांसेप्चुअल क्वेश्चन प्रश्न होते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो प्रश्न पत्र के पूर्णांक नहीं बदलते और पिछले तीन साल से जेईई एडवांस्ड के प्रश्न पत्र के पूर्णांक 360 हैं, हालांकि प्रश्नों की संख्या और पैटर्न में बदलाव हुए हैं. पिछले साल पेपर 1 और पेपर 2 में 54-54 प्रश्न पूछे गए थे, वहीं साल 2022 में पेपर 1 और पेपर 2 में 57-57 प्रश्न.
जेईई एडवांस्ड में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ का नियम होता है, यानी अगर किसी उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्र और मैथ में से किसी भी एक में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ से कम अंक प्राप्त होते हैं, तो उसे असफल माना जाएगा. इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ के साथ एग्रीगेट कटऑफ के आधार पर किसी उम्मीदवार को सफल या असफल घोषित किया जाएगा. इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ नियम के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ प्रत्येक विषय में उम्मीदवार को 10 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने होंगे, जबकि तीनों विषयों में मिलाकर 35 प्रतिशत से ज्यादा अंकों की जरूरत होगी.
कैटेगरीवाइज कटऑफ की बात करे तो जनरल कैटेगरी के लिए विषय के अनुसार 10 प्रतिशत और एग्रीगेट 35 प्रतिशत से ज्यादा, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए विषय में 9 और एग्रीगेट 31.5 प्रतिशत जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को विषय के अनुसार 5 और एग्रीगेट कटऑफ 17.5 प्रतिशत की जरूरत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं