CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam Date 2024: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Result 2024) रिजल्ट सोमवार, 13 मई को घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का परिणाम घोषित किया है. इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में पिछले वर्ष के मुकाबले 87.3% से मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं कुल 24,068 छात्रों ने 95% से अधिक का कुल स्कोर हासिल किया है. जबकि 2.54 लाख स्टूडेंट को कंपार्टमेंट मिला है. सीबीएसई बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं में 1.32 लाख विद्यार्थियों को और सीबीएसई कक्षा 12वीं में 1.22 लाख विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Examination) की श्रेणी में रखा गया है. जो छात्र अपने सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट है, वे सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा.
12वीं के छात्र एक विषय में 10वीं के छात्र दो विषय में
सीबीएसई 10वीं के छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका दो विषयों में जबकि 12वीं के छात्रों को केवल एक विषय में मिलेगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को एक विषय में पूरक परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स में सुधार करने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में यह मौका मिलेगा. भारद्वाज ने बताया, ‘‘तीन श्रेणियों के विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने की अर्हता रखते हैं. पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल हुए हैं जबकि 12वीं के वे छात्र जो एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं और उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है. दूसरी श्रेणी में वे विद्यार्थी हैं जिन्हें छठे और सातवें विषय के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है. तीसरी श्रेणी में 10वीं और 12वीं कक्षा के वे विद्यार्थी हैं जिन्हें उत्तीर्ण तो घोषित किया गया है लेकिन वे क्रमश: दो और एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहते हैं.''
सप्लीमेंट्री परीक्षा का सिलेबस
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिश के तहत सीबीएसई ने ‘कम्पार्टमेंट' परीक्षा का नाम बदलकर ‘सप्लीमेंट्री' (पूरक) परीक्षा कर दिया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं उसी पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी जिस पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं