विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें

IP University Admission 2024: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) को  फार्मेसी के नए पाठ्यक्रम की मंजूरी मिली है. डी फॉर्मा में 60 सीटें, बी फॉर्मा में 100 सीटें और एम फॉर्मा में 15-15 सीटें हैं.

IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी
नई दिल्ली:

IP University Admission 2024: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) को  फार्मेसी के नए पाठ्यक्रम की मंजूरी मिली है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने 2024-25 सत्र से आईपी में कई फार्मेसी पाठ्यक्रमों को चलाने की मंजूरी दी है. इन पाठ्यक्रमों में डी फॉर्मा, बी फॉर्मा, एम फॉर्मा शामिल हैं. पहली बार ये पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में शुरू किए जाएंगे.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

जीजीएसआईपीयू के वाइस चांसलर, पद्म श्री प्रोफेसर (डॉ) महेश वर्मा के अनुसार डी फॉर्मा में 60 सीटें, बी फॉर्मा में 100 सीटें और एम फॉर्मा (फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फाइटोफार्मेसी और फाइटोमेडिसिन, और फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री) में 15-15 सीटें हैं. कुल मिलाकर, इन पाठ्यक्रमों में 220 सीटें होंगी और इन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज (CEPS) के तहत चलाया जाएगा. 

CUET Result 2024 पर बड़ी अपडेट, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, अपडेट्स

डी फॉर्मा में प्रवेश 12वीं कक्षा की मेरिट सूची के आधार पर होगा. वहीं बी फॉर्मा में सीईटी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी और शेष सीटें (यदि कोई हो) नीट पास उम्मीदवारों से भरी जाएंगी. एम फॉर्मा सीटें हले GPAT पास उम्मीदवारों से भरी जाएंगी और फिर सीईटी आवेदकों से.

JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, रेडी कर लें ये 10 डॉक्यूमेंट

कोविड के बाद भारतीय फार्मास्यूटिकल्स की मांग में भारी वृद्धि हुई है. भारत मात्रा के हिसाब से दुनिया में तीसरे स्थान पर है और लगभग 200 देशों में निर्यात करता है. भारतीय फार्मास्यूटिकल उद्योग वर्तमान में $50 बिलियन का है और 2024 तक $65 बिलियन और 2030 तक $130 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. भारत अफ्रीका की जेनेरिक दवाओं की 50% से अधिक मांग, अमेरिका की 40% जेनेरिक मांग और यूके की 25% सभी दवाओं की आपूर्ति करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com