IGNOU latest News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से बैचलर डिग्री (BLIS) और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से मास्टर डिग्री (MLIS) करने वाले छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल का नाम LIS है. इस एलआईएस इंटर्नशिप पोर्टल (LIS internship portal) से बीएलआईएस और एमएलआईएस करने वाले छात्रों को रीयल टाइम एक्सपीरिएंस मिलेगा. राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 (NEP) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (LIS) के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है.
इग्नू आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करेगा, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ हो जाएं तैयार
इंटर्नशिप पोर्टल की लॉन्चिंग के दौरान लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के प्रोफेसर जयदीप शर्मा ने कहा कि बीएलआईएस और एमएलआईएस प्रोग्राम में इंटर्नशिप को शामिल करने का उद्देश्य राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 (NEP) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जहां स्किल्ड बेस्ड एजुकेशन पर जोर दिया जाता है."
उन्होंने कहा कि इस इंटर्नशिप पोर्टल के जरिए छात्रों को रीयल टाइम एक्सपीरिएंस प्राप्त होगा, जो उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा. इंटर्नशिप पोर्टल के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से, शिक्षार्थी अब बिना किसी परेशानी के अपने संबंधित क्षेत्रों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे.
यह पोर्टल सभी प्रोफेशनल प्रोग्राम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. भविष्य में इस पोर्टल को और विस्तार दिया जाएगा ताकि इसका इस्तेमाल उन सभी स्कूलों में किया जा सके जहां प्रोफेशनल प्रोग्राम होते हैं. इससे इग्नू के लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों को विभिन्न संस्थानों और संगठनों में इंटर्नशिप करने का अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उन्हें नौकरी मिलने के अवसरों में इजाफा होगा.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं